पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा। इससे सटे पटना किराना को भी आग से खतरा है। बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है। इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई। इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई। पटना सेंट्रल रेंज के टीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पाल होटल में लगे आग की घटना में छह लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष हैं। दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
#BREAKING : पटना जंक्शन के पास एक होटल में लगी बेहद भीषण आग. होटल में लगी आग में कई लोग फंसे, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर. पटना के बेहद भीड़ वाले इलाके में ऐसी आग से लोग घबराए हुए हैं. कई लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कई लोग अब भी अंदर फंसे हुए हैं।… pic.twitter.com/q65zvdPwUH
— Zee News (@ZeeNews) April 25, 2024