बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ सत्तापक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. सदन में पहले ध्वनिमत से फैसला हुआ था, लेकिन RJD की आपत्ति के बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने वोटिंग कराई. सदन के सदस्यों की गिनती सचिव द्वारा की कराई गई. अवध बिहारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 तो विपक्ष में 112 वोट पड़े. इसी के साथ नीतीश सरकार ने भी विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. हालांकि, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पेश किया.
स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को कमरे से बाहर जाना पड़ा. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के कमरे में होने पर आपत्ति जताई. तेजस्वी ने कहा कि डिप्टी सीएम विधानपरिषद के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा में रहने का अधिकार नहीं है. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन अगर किसी को आपत्ति है तो हम चले जाते हैं. इसके बाद वह कमरे से बाहर चले गए.
#BREAKING | विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, अवध बिहारी हटाए गए. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125, विरोध में 112 वोट पड़े #BJP #BiharFloorTest #NitishKumar #RJD #TejashwiYadav | #ZeeNews pic.twitter.com/V6u4C1j8XE
— Zee News (@ZeeNews) February 12, 2024