बिहार के गया में कल रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है ये घटना गया के रसूलपुर के पास हुई. अधिकारियों के अनुसार, ‘यह घटना शाम करीब 4.45 बजे हुई जब कोयले से लदी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई.’ पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि इस घटना के बाद कई अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रेल अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद ट्रेनों की सामान्य आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इससे पहले बिहार के कटिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला था. जब क्रॉस ओवर पर पेट्रोल से लदे 5 टैंकर पटरी से उतर गए थे. खुरियाल और कुमेदपुर बाइपास के पास यह हादसा हुआ था. यह हादसा कटिहार रेल मंडल में हुआ. इस हादसे के कारण रेलवे परिचालन बाधित हो गया था.
📍बिहार
गया में चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी कोयला लदी मालगाड़ी.
बेपटरी हुई कई बोगियां, सामने आया Video.#bihar #trainaccidentnews #TrainAccident pic.twitter.com/t95Rzjy5d7
— Dainik Live (@Dainik_Live) August 26, 2024