Bihar LokSabha Election Results Live: बिहार में NDA 34 सीटों पर आगे, गिरिराज सिंह ने ली बढ़त

राष्ट्रीय

बिहार में एनडीए 34 सीटों पर आगे चल रही है. जदयू 15, बीजेपी 13, लोजपा रामविलास 5 बढ़त बनाए हुए हैं. आरजेडी 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. वामदल भी 2 सीटों पर आगे हैं. बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने अब अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त ले ली है. उजियारपुर में नित्यानंद राय ने भी राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता पर बढ़त हासिल कर ली है बिहार में कई सीटों पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. मीसा भारती ने पाटलिपुत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव पर 26 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. राजद के उम्मीदवार सीतामढ़ी, उजियारपुर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद और औरंगाबाद में आगे हैं. आरा और काराकाट में सीपीआईएमएल के उम्मीदवारों ने बढ़त ली हुई है. बता दें कि सीपीआईएमएल इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. बेगूसराय में सीपीआई प्रत्याशी ने बीजेपी के गिरिराज सिंह पर बढ़त बनाया है. सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार आगे हैं.