बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने बीजेपी जॉइन किया है. वहीं राजद खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे थे और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा से विधायक हैं और अब पाला बदलकर बीजेपी जॉइन कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी मोहनिया विधानसभा से आती हैं बिहार में विपक्षी गठबंधन के अब तक छह विधायकों ने पाला बदल लिया है. राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर लिया था और अब एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. इनके अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों ने बीजेपी जॉइन कर लिया और पार्टी के एक विधायक ने पहले ही पाला बदल लिया था.
बिहार: महागठबंधन को लगा झटका,कांग्रेस और RJD के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए#Biharnews #BJP #RJD #BreakingNews @RajkishorLive pic.twitter.com/kxk16pvcpa
— Buland Bharat TV (@Bulandbharattv) February 27, 2024