बिहार की बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, खतरे के निशान से ऊपर कोसी-गंडक-बागमती

राष्ट्रीय

बिहार में इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिसकी वजह से राज्य में हालात बिगड़ रहे हैं. मौसम विभाग के चेतावनी के मुताबिक, अगले दो दिन में बिहार में हालात और बिगड़ सकते हैं कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा, परमान जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधुबनी और कोसी-सीमांचल के कई जिलों में तमाम गांव जलमग्न हो चुके हैं. बिहार में गांव ही नहीं बल्कि शहरों में भी आसमान से बरस रहा पानी मुसीबत बन गया है मूसलाधार बारिश के दौरान सासाराम सदर अस्पताल झील बन गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन दोनों ही जलभराव से परेशान हैं पानी इतना है कि अस्पताल परिसर में मरीजों का आना जाना मुश्किल हो गया है तो वहीं वार्ड में पानी भरने से इलाज में दिक्कतें हो रही हैं.