दूसरे चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड बनाएगा बिहार ! 3 बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान
दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार नया रिकॉर्ड बना सकता है. 3 बजे तक की वोटिंग में ही आंकड़ा 60 फ़ीसदी के ऊपर चला गया है. दरअसल, सन 2000 के विधानसभा चुनाव में 62.57 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल मिलाकर देखें तो इस बिहार में सबसे अधिक वोटिंग का रिकॉर्ड 1998 के लोकसभा चुनाव का है. इस बार यह रिकॉर्ड भी खतरे में दिख रहा है.
कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुरा में 110 साल की कालिया देवी खाट पर वोट डालने पहुंचीं. अपने बेटों के सहारे वोट डालने पहुंचीं कालिया देवी ने कहा कि अब मेरे पैरों में ताकत नहीं रही, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना उनका कर्तव्य है. अब चला नहीं जाता, लेकिन वोट देने आई हूं. कालिया देवी के पुत्र जयप्रकाश यादव ने कहा कि मां को घर से खटिया पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, ताकि एक भी वोट बेकार न जाए. उन्होंने कहा कि वह बिहार में ऐसी सरकार चाहते हैं जो आम लोगों के जीवन में सुधार लाए.
