Bihar : बोर्ड एग्जाम में जय श्री राम, मोदी-नीतीश तक… ये सब लिखकर अच्छे नंबर मांग रहे छात्र..

राष्ट्रीय

बिहार बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है. इस दौरान कई आंसर शीट ऐसी पाई गई हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने सही उत्तरों की जगह उल्टी-सीधी बातें लिखी हुई हैं. आंसर शीट की तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. किसी ने आंसर शीट में प्यार भरी बातें लिखी हुई हैं तो किसी ने राम भजन लिखकर अच्छे मार्क्स मांगे हैं.

बिहार के जिले जमुई में भी कॉपी चेंकिग का काम पूरा होने वाला हैं, ऐसे में इस सेंटर में चेक हुई आंसर शीट की तस्वीरें देख सभी हैरान हैं एक स्टूडेंट ने प्रश्नों के उत्तर की जगह गीत और कहानियां लिखी हुई हैं. परीक्षा में सवाल आया था कि मानव भूगोल किस प्रकार है तो स्टूडेंट ने उसके जवाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा कॉपी में प्रश्नों के जवाब में स्टूडेंट ने रामभजन ‘अवध में इक दिन ऐसा आया…’ की लाइनें लिखी हुई हैं. अंत में जय श्री राम और जय सीता मईया भी लिखा हुआ है. इसके अलावा बोर्ड की एक आंसर शीट में छात्रा ने पिता की मौत का हवाला देते हुए नंबर मांगने की कोशिश की है साथ ही उत्तर की जगह प्यार भरी बातें भी लिख डाली हैं. स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा कि मैं ज्योति… सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा. मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है. मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा डेथ हो गया हैं, दस दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी एग्जाम देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरा कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर.