बीजापुर : स्कूली बच्चों से धान कटवा रहा था शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में आश्रम शाला के बच्चों से धूप में बाल श्रम कराया जा रहा था। शिक्षक बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई सिविल सेवा नियमों के तहत की है। बीजापुर ब्लॉक के गंगालुर बालक आश्रम में पढ़ने वाले 14 बच्चों से खेत पर धूप में धान कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। गंगालूर बालक आश्रम के गैर जिम्मेदार शिक्षक रमेश कडरला पढ़ाई करवाना छोड़ कड़ी धूप में बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाह शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।