बीजापुर एनकाउंटर…बुच्चन्ना और पापाराव की पत्नी समेत 6 नक्सली ढेर, 27 लाख के इनामी थे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में 11 नवंबर को हुए मुठभेड़ में 3 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए। जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और दूसरे शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। जबकि एक और नक्सली कमांडर पापाराव की पत्नी भी इस मुठभेड़ में ढेर हुई है. हालांकि पापाराव जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. लेकिन बुच्चन्ना मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज था, ऐसे में उसका मारा जाना पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. मुठभेड़ में मारे गए तीन महिला नक्सलियों समेत कुल छह शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से चार की पहचान अभी बाकी है, सभी शवों को बीजापुर लाया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने मॉनिटर किया और वे जल्द ही इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें सभी मारे गए नक्सलियों की जानकारी दी जाएगी. खास बात यह है कि नक्सलियों के शवों को जंगल से लेकर बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचा दिया गया है.

करीब तीन दिनों तक नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, खुफिया इनपुट में लगभग 20 नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था. 11 नवंबर को हुई मुठभेड़ में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. इसे बीजापुर जिले में मिशन 2026 के तहत अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है, वहीं इस इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है.

हाल के महीनों में नक्सली संगठन को बड़े झटके लगे हैं, भैरमगढ़ एरिया कमेटी इंचार्ज कमलू और गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोढियम के सरेंडर के बाद ये दोनों एरिया पहले ही खाली हो चुके थे. अब मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज बुच्चन्ना के मारे जाने से तीसरा एरिया भी खाली हो गया है. अब जिले में सिर्फ 1-2 एरिया ही ऐसे बचे हैं, जहां नक्सली सक्रिय हैं, बाकि इलाकों में नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *