हत्याओं से दहला बिजनौर… दो लोगों का मर्डर, महिला का कंकाल मिला

राष्ट्रीय

यूपी के बिजनौर में एक ही दिन में दो लोगों की हत्याओं के साथ-साथ खेत में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, एक मामले में शख्स की हत्या करने वाला खुद थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है. दोनों शव और महिला के कंकाल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिले के एसपी का कहना है कि तीनों ही मामलों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पहला मामला

दरअसल, कोतवाली देहात थाने की पुलिस चौकी अकबर आबाद पर एस युवक पहुंचा. उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था साथ ही उसके हाथ भी खून से सने हुए थे. युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक शख्स की हत्या करके आया है. पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया.

आरोपी के बताए स्थान पर पुलिस उसे लेकर पहुंची. गांव के बाहर देव स्थान पर खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की पूछताछ में हिरासत में आए युवक ने बताया कि वह शख्स के साथ देवस्थान पर बैठकर सिगरेट पी रहा था. दोनों के बीच सिगरेट को लेकर विवाद हो गया.

आरोपी फरमान ने कहा कि मैंने उस पर ईंट से हमला कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, मृतक के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. वह देवस्थान पर ही रहता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

घर के बाहर मिली शख्स की लाश

शनिवार सुबह देहात थाना क्षेत्र के धामपुर इलाके के मिलक तखावली गांव में रहने वाले 45 साल के सत्यपाल सिंह की अपने ही घर के बाहर खून से लथपथ लाश मिली. इसके बाद गांव में हंगामा हो गया.

जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची. इलाके को सील किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने गांववालों से और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की है. पुलिसने केस दर्ज करते हुए मामले की जांंच शुरु कर दी है.

खेत में मिला महिला का कंकाल

स्योहारा थाना क्षेत्र के पीतूपुरा मंडैया गांव में खेत में महिला का कंकाल बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी नीरज जादौन का कहना है कि महिला 20 सितंबर को घर से चारा लेने गई थी और तभी से लापता हो गई थी. इस संबंध में शिवरा थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है.

कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिस खेत से कंकाल मिला है, उसमें काफी दिनों से पानी भरा हुआ था. इसी के कारण इसका पता नहीं लगा. पानी कम होने पर शव नजर आया तो गांववालों ने पुलिस को सूचना दी थी.