बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उस्मान गनी पार्टी से निष्कासित, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

राष्ट्रीय

राजस्थान : पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान बाजी करने वाले बीकानेर के बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गनी ने दिल्ली में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था। इसके अलावा गनी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि बीजेपी 25 में से तीन-चार सीटें हार रही है। इसके बाद पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर बड़ा एक्शन लिया। बीकानेर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी ने इंटरव्यू में कह रहे हैं कि ‘भले ही प्रधानमंत्री मोदी पार्टी का सबसे बड़ा फेस है, लेकिन मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा।’ उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी वाहियात बात नहीं करनी चाहिए।’ यह इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि उस्मान गनी की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी के बाद पार्टी ने एक्शन लिया है। भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने उन्हें अनुशासन भंग करने के आरोप में पार्टी से 6 साल तक निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि गनी ने बीजेपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जिसके कारण पार्टी ने यह बड़ा निर्णय लिया है।