रायबरेली में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लुटे एक करोड़ के आभूषण, विडियो आया सामने…देंखे

राष्ट्रीय

रायबरेली जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से एक करोड़ की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी लूट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट से जिले में हड़कंप मच गया। लूट की वारदात के बाद गुस्साए सैकड़ों व्यापारियों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में स्थित सर्राफे की दुकान का है, जहां सर्राफा व्यापारी गोलू सोनी रविवार शाम को अपनी दुकान बंद करने के बाद बैग में सोने चांदी के जेवरात लेकर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और असलहे के दम पर पर उन्होने सोने चांदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

सर्राफा व्यवसाई के मुताबिक बैग में लगभग 1700 ग्राम सोना व चांदी के जेवरात सहित नगदी भी थी। घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट के बाद व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों व्यापारियों ने थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके बाइक सवार तीनों बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को पता लगाया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन जिले में लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए और लूट की गई संपत्ति बरामद की जाए।