Eugenie Bouchard: कनाडा की महिला टेनिस स्टार यूजिनी बुकार्ड अपने खेल के अलावा ग्लैमरस लुक के लिए भी काफी चर्चाओं में रहती हैं. उनका लुक और अदाएं किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. बुकार्ड सोशल मीडिया पर भी लगातार बनी रहती हैं.
यूजिनी बुकार्ड इन दिनों ओडलम ब्राउन वैन ओपन (Odlum Brown VanOpen) टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं. टूर्नामेंट के अधिकारियों ने क्रेडेंशियल पर बुकार्ड की स्विमसूट (बिकिनी) वाली तस्वीर लगाई.
जब यह स्विमशूट तस्वीर बुकार्ड ने देखी तो वह भड़क गईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की और पूछा, ‘प्लीज, क्या…कोई शख्स मुझे इसके बारे में…समझा सकता है?’ हालांकि इस कैप्शन के साथ बुकार्ड ने हंसने वाली इमोजी लगाई.
इसके बाद ओडलम ब्राउन वैन ओपन टूर्नामेंट के अधिकारियों ने अपनी गलती को सुधार लिया. उन्होंने बुकार्ड की नई तस्वीर लगा दी. इसे भी बुकार्ड ने शेयर किया और कैप्शन के साथ लिखा- अब मिला असली वाला.
ऐसा नहीं है कि बुकार्ड कभी बिकिनी में नजर ही नहीं आती हों. इसी साल एक जुलाई को कनाडा डे मनाया गया था. तब बुकार्ड रेड बिकिनी में समुद्र किनारे जश्न मनाती नजर आई थीं. उन्होंने यह फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसके बाद फैन्स के बीच फोटोज जमकर वायरल हुईं.
28 साल की युजिनी बुकार्ड पिछले साल ही चोटिल हो गई थीं. उन्होंने जून 2021 में कंधे की सर्जरी कराई थी. तभी से वह खेल से थोड़ी दूर रही थीं. वह इस बार विम्बलडन में भी नहीं खेल सकी थीं. वह विम्बलडन की पूर्व फाइनलिस्ट (2014 में) रह चुकी हैं.
बुकार्ड की वर्ल्ड रैंकिंग में बेस्ट स्थान पांचवां रहा है. फिलहाल उनकी रैंकिंग काफी नीचे गिर चुकी है. बुकार्ड ने 2009 में खेलना शुरू किया था. वह किसी भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलने वाली पहली कनाडाई प्लेयर भी बनी थीं.