बिलासपुर : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण… बच्चों संग पहुंची महिलाएं, हिंदूवादी संगठनों ने किया बवाल

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। 27 जुलाई को बंधवापारा इमलीभाठा जोगी आवास स्थित प्रीति भवन में 2 महिलाओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इस दौरान पास्टर पूनम साहू के घर पर 30 से अधिक हिन्दू महिला और बच्चे मौजूद थे। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पास्टर पूनम साहू पेशे से डॉक्टर है। पूनम साहू पर प्रार्थना सभा में लोगों को बुलाकर ब्रेनवाश करने का आरोप लगा। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भीड़ के साथ पुलिस लेकर पास्टर के घर पहुंच गए। जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदुओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था। सरकंडा पुलिस महिला पूनम साहू और उसके सहयोगियों को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही हैं।