बिलासपुर : मंदिर परिसर में खुद पर आग लगाकर कुंड में कूद गया होटल कर्मी… मौत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ :  बिलासपुर के रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति ने खुद पर आग लगा ली। इसके बाद वह मंदिर के पास स्थित कुंड में कूद गया। मंदिर के आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में तलाशी कर अधेड़ के शव को निकाल लिया है। मृतक की पहचान लोरमी निवासी बलराम यादव के रूप में की गयी है।

दरअसल रतनपुर के महामाया मंदिर के पास भोजनालय में काम करने वाला बलराम यादव मंदिर के आसपास ही रहता था। सुबह वह मंदिर की ओर गया था। महामाया मंदिर परिसर के अंदर पंचमुखी शिव मंदिर के पास वह कुछ देर टहलता रहा। इसके बाद उसने खुद पर आग लगा ली। आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने मंदिर के पास स्थित कुंड में छलांग लगा दी।

घटना से सकते में आए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने कुंड में तलाशी कर बलराम यादव को निकाल लिया। तब तक पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।