छत्तीसगढ़ : बिलासपुर जिले में लव, धोखे का मामला सामने आया है। चार बच्चों के बाप ने खुद को कुंवारा बता कुंवारी युवती को प्यार के झांसे में ले लिया। शादीशुदा होने की बात छिपा गर्लफ्रेंड बनाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया और पैसे भी लिए। सच्चाई सामने आने पर युवती ने बीच सड़क पर अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड की पिटाई कर दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। युवती को जब अपने बॉय फ्रेंड के शादीशुदा होने का पता चला तो वह आगबूला हो गई। चौक पर बीच सड़क में ट्रैफिक पुलिस के सामने वह युवक की पिटाई करने लगी। पीड़िता के मुताबिक उसका अफेयर तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ चल रहा था। उसने खुद को अविवाहित बता कर शादी करने का वादा किया था। इस दौरान उसने युवती से फिजिकल रिलेशन भी बनाए। जब युवती को अपने बॉय फ्रेंड की सच्चाई का पता चला तो बवाल हो गया। युवक की सच्चाई सामने आने के बाद युवती अपने बॉय फ्रेंड से 30 हजार रुपए मांगने गई थी। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी था। प्रेमी ने पैसे नहीं दिए और भागने लगा, जिसे दौड़ाकर दोनों ने उसे पकड़ लिया। महाराणा प्रताप चौक पर जब युवक की सरेराह पिटाई की जा रही थी, तब वहां ट्रैफिक पुलिस का जवान भी तैनात था। वह युवती और उसके साथ आए युवक को मारपीट करने से रोकने का कोशिश करता रहा, लेकिन दोनों नहीं माने। इस पर जवान ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची।
#Breaking #बिलासपुर में शादीशुदा शख्स से इश्क कर बैठी युवती, फिर जब सच आया सामने तो उड़े होश, सड़क पर दौड़ा-दौड़कर पीटा,वीडियो हो रहा है वायरल,
बिलासपुर,न्यायधानी के महाराणा प्रताप चौक पर एक युवती ने सड़क पर युवक की जमकर पिटाई कर दी। #Bilaspurpolice #LatestNews #BreakingNew pic.twitter.com/QotgHxNPfz
— RahulPathak1989 (@Chupachehra1989) August 9, 2024
सिविल लाइन टीआई ने बताया कि पुलिस की टीम युवक और युवती दोनों को थाने लेकर आई थी। थाने में युवक ने युवती को 30 हजार रुपए लौटा दिए। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने शांति भंग करने पर उनके खिलाफ भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जरूर की है।