अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं बिपाशा, बेटी देवी को गोद में लेकर दिए पोज

मनोरंजन

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था. नन्ही परी का नाम बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने देवी बसु ग्रोवर रखा है. पहले बच्चे की मां बनकर बिपाशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. मंगलवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. बेटी को गोद में लिए बिपाशा की पहली तस्वीरें सामने आई है.

अस्पताल से निकलने के बाद कपल ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. बिपाशा ने तस्वीरों में बेटी देवी को गोद में पकड़ा हुआ है. लिटिल किड का चेहरा तस्वीरों में नजर नहीं आता है. बिपाशा और करण की खुशी का इस दौरान ठिकाना नहीं था. पेरेंट्स बनकर दोनों हैप्पी हैं. बिपाशा और करण दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

करण सिंह ग्रोवर लूज टी-शर्ट और पैंट में कूल लगे. वहीं बिपाशा लॉन्ग मैक्सी ड्रेस में अमेजिंग लगीं. बिपाशा ने शेड्स और मास्क लगाया हुआ है. कपल ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. तस्वीरों में बिपाशा अपनी नन्ही परी को पैंपर करती हुई भी नजर आईं. न्यूली मॉम बनीं बिपाशा और उनकी नन्ही परी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.