डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि डीजीसीए के अनुसार गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. उसके अनुसार गो फर्स्ट एयरलाइंस के एक यात्री विमान से पक्षी टकरा गया. इसके बाद इसे फ्लाइट को गुजरात के अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है. यह विमान अहमदाबाद से चंडीगढ़ जा रहा था. इसकी फ्लाइट संख्या जी 8911 है. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे पहले विमानन कंपनी गो फर्स्ट की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को इंडिगो के ए320नियो विमान के नीचे पहुंच गई थी, हालांकि इस दौरान वह उसके नोज़ व्हील (आगे के पहिये) से टकराने से बाल-बाल बच गई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) हवाई अड्डे के टर्मिनल टी-2 के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच करेग. डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी.