नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान से पक्षी टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग..विमान के सबसे आगे का हिस्सा धंसा

नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से आज मंगलवार को पक्षी टकरा गया। इससे विमान की नागपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ीप्लेन में 272 यात्री सवार थेसभी सुरक्षित हैं घटना सुबह की हैविमान को 8:50 बजे कोलकाता पहुंचना थाएयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान से एक पक्षी टकरा गयाइससे विमान की नोज (सबसे आगे का हिस्सा) को नुकसान पहुंचावह अंदर धंस गईइंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का यह 5 दिन में दूसरा मामला है। 28 अगस्त को सूरत से दुबई जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान संख्या 6E-1507 ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे सूरत एयरपोर्ट से उड़ान भरी थीकुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ाविमान में 150 यात्री सवार थेजब पायलट को इंजन में कुछ दिक्कत महसूस हुई, तब विमान समुद्र के ऊपर था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *