Birthday Special : अनिल कपूर का आज 68वां जन्मदिन…

मनोरंजन

अभिनेता अनिल कपूर का आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल कपूर अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस से लोगों को काफी प्रभावित करते हैं। उन्होंने बार-बार यह साबित किया है कि ‘उम्र सिर्फ एक नंबर है।’ 68 साल के अनिल कपूर को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। खैर, ‘नायक’ अभिनेता पुरानी और युवा पीढ़ी सहित सभी के लिए एक वास्तविक प्रेरणा हैं। अनिल कपूर हमेशा अपनी फिटनेस जर्नी बारे में खुलकर बात करते हैं और अपने इंस्टाग्राम पर टिप्स और ट्रिक्स के माध्यम से दूसरों को प्रेरित करते रहते हैं। एक्टर एक सख्त डाइट प्लान और वर्कआउट रूटीन को फॉलो करते हैं। जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।
अनिल कपूर अक्सर वर्कआउट या अपने फिजिकल ट्रेनिंग सेशन के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अक्सर उन्हें रनिंग करते हुए देखा गया है। उन्हें दौड़ना पसंद है और यह हार्ट हेल्थ लिए एक अच्छी एक्सरसाइज है। इतना ही नहीं, बल्कि यह शरीर की समग्र फिटनेस में भी सुधार करता है, मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देती है और वजन कम करने में मदद करता है

अनिल कपूर एक्टिंग को अपना पहला प्यार मानते हैं और इस प्यार को पाने के लिए उन्होंने बचपन से ही सपने देखना शुरू कर दिया था। सोते-जागते, उन्हें हमेशा बस एक्टर बनने का ही ख्याल आता था। यहां तक कि जब वह अपने घर की छत पर जाते थे, तब भी एक्टिंग करते रहते थे। अनिल कपूर के पिता नहीं चाहते थे कि वह अपना करियर एक्टिंग में बनाएं, लेकिन महज 15 साल की उम्र में अनिल ने अपने घरवालों से बिना बताए फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ का ऑडिशन दिया और चुन लिए गए। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका सपना सच हो गया। वह इतने खुश थे कि शूटिंग के बाद उन्होंने अपना मेकअप नहीं हटाया और सो गए। इतना ही नहीं, अगले दिन वही मेकअप किए हुए वे स्कूल भी गए, ताकि लोग जान सकें कि अब वे एक्टर बन गए हैं। बता दें कि फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ में उन्होंने शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था, लेकिन किसी वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

शुरुआत में अनिल कपूर को एक्टर नहीं, बल्कि फिल्म के सेट पर स्पॉटबॉय के तौर पर काम मिला। इसमें उन्हें एक्टर्स को नींद से उठाना, एयरपोर्ट पर पिक और ड्रॉप करना और फिर उन्हें लोकेशन पर छोड़ने जैसे काम करने होते थे। कुछ समय तक अनिल कपूर ने यही काम किया, फिर उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर का काम मिला। उन्होंने फिल्म ‘हम पांच’ की कास्टिंग की। इसी दौरान उनके मन में एक्टिंग करने की इच्छा जागी। इसके बाद उन्होंने ऐसे प्रोजेक्ट्स की तलाश शुरू की, जिसमें उन्हें बतौर एक्टर काम करने का मौका मिल सके।