Birthday special : आज बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी का 75वां जन्मदिन… आइये जाने उनकी कुछ खास बातें

मनोरंजन

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। हेमा जी आज भी अपनी खूबसूरती से सभी को हैरान कर देती हैं. एक समय था जब बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेता भी हेमा मालिनी के फैन थे. उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल से हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था. हेमा मालिनी का अभिनेत्री से राजनेता तक का सफर भी सफल रहा है। आज वह अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं

हेमा जी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई चेन्नई के एक स्कूल में की. इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। इसी वजह से उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. ड्रीमगर्ल हेमा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। हेमा मालिनी ने 1961 की तेलुगु फिल्म पांडव वनवासन में एक नर्तकी की भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्होंने 1968 में हिंदी फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में राज कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में ड्रीमगर्ल हेमा के काम को देखकर राज कपूर ने भविष्यवाणी की थी कि ‘यह लड़की एक दिन फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बनेगी।’ और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, मालिनी ने इस भविष्यवाणी को सच साबित कर दिया।

इसके बाद ड्रीमगर्ल हेमा ने 1970 में फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में अभिनय किया, जो बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही। ड्रीमगर्ल हेमा का फिल्मी सफर सही मायने में ‘जॉनी मेरा नाम’ से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 1972 में आई फिल्म ‘सीता और गीता’ में डबल रोल निभाया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। इसके बाद हेमा मालिनी ने ‘शोले’, ‘ड्रीमगर्ल’, ‘सत्ते पे सत्ता’ और ‘किनारा’ समेत कई फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इन फिल्मो की काफी चर्चा होती है साथ ही इन फिल्मो ले डायलॉग आज भी पूरी दुनिया में फेमस है।