भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री चिन्ना केशवलू जी का 54वां जन्मदिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ इस्पात नगरी भिलाई में मनाया गया। इस दौरान श्री केशवलू जी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जन्मदिन के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम श्री केशवलू जी ने सर्वप्रथम भगवान श्री शंकर जी के मन्दिर में जाकर पूजा -अर्चना की। इसके बाद सेक्टर -03 स्थित “फील परमार्थम” में दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को अपने हाथों से भोजन कराया एवं सभी का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के योगेश दत्त मिश्रा, रवि चौधरी आदि भी उपस्थित थे। श्री चिन्ना केशवलू को बधाई देने वालों में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविशंकर शंकर सिंह , वरिष्ठ श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, नरोत्तम बारले, क्षेत्रीय पार्षद, श्रमिक नेता गण,भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।
