Birthday Special : अव्वल डांसर…शानदार कलाकार, हीरो नंबर वन गोविंदा का आज जन्मदिन…

मनोरंजन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन गोविंदा आज 60 वर्ष के हो गए हैं। गोविंदा को अपने बेहतरीन अभिनय और शानदार डांस के साथ-साथ अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना जाता है। गोविंदा ने 90 के दशक में ‘कुली नंबर 1’ से लेकर ‘हद कर दी आपने’ जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में दी हैं, जिन्हें देखकर आज भी आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। 80 और 90 के दशक में गोविंदा का सितारा बुलंद था। वह जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी। गोविंदा उस वक्त पर तीनों खान को अकेले टक्कर देते थे, और अपनी फिल्मों की सफलता से दर्शक समेत समीक्षकों को भी दंग कर देते थे।

वह लड़का जिसे 21 वर्ष की उम्र में कोई नहीं जानता था, वह 22 की उम्र में 50 फिल्में साइन कर चुका था। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही अपनी प्रतिभा के दम पर कई पुरस्कार और सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं। गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा अपने दौर के एक मशहूर कलाकार थे। उन्होंने 30-40 फिल्मों में काम किया था। वहीं, गोविंदा की मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों के लिए गीत गाया करती थीं।

गोविंदा कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं, और अभिनेता बनने से पहले वह कई जगह नौकरी की तलाश कर रहे थे। 80 के दशक में उन्हें सबसे पहले एलविन नाम की एक कंपनी का विज्ञापन मिला और इसके बाद वे फिर कभी नहीं रुके। वर्ष 1986 में उनकी पहली फिल्म ‘इल्जाम’ रिलीज हुई, और वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए। गोविंदा ने इंडस्ट्री को ‘राजा बाबू’, ‘कुली नम्बर 1’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘हीरो नम्बर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दुलारा’, ‘शोला और शबनम’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘हसीना मान जाएगी’ समेत कई शानदार फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट डांस नंबर भी दिए हैं, जिनमें ‘यूपी वाला ठुमका’ और ‘किसी डिस्को में जाएं’ प्रमुख है।