मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर उनके घर जलसा के बाहर फैंस की भीड़ इकठ्ठा हुई। इस दौरान अमिताभ बच्चन रात 12 बजे अपने फैंस से मिलने बाहर आए। वहीं घर के दरवाजे से बहू ऐश्वर्या पोती आराध्या और नव्या भी झांकती हुई दिखाई दे रही हैं।
जलसा अमिताभ बच्चन का घर है। उनका बंगला, जलसा, जेडब्ल्यू मैरियट, जुहू के पास एक दो मंजिला बिल्डिंग है, जिसे अमिताभ बच्चन हाउस जुहू के नाम से भी जाना जाता है।
81 साल के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बिग बी के आवास 'जलसा' के बाहर इकट्ठा हुए फैंस, अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों का अभिवादन किया स्वीकार#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanBirthday #BigBBirthday #Bollywood #BollywoodNews @SrBachchan pic.twitter.com/s6yxuGCodG
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) October 11, 2023