BIRTHDAY SPECIAL : सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन, फाउंडेशन के बच्चों के साथ केक काटा

खेल राष्ट्रीय

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन के जन्मदिन पर देश-दुनिया के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। 1989 में 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सबसे युवा क्रिकेटर थे।

सचिन ने अपने बर्थडे का आगाज ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ के बच्चों के साथ समय बिताते हुए किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। सचिन ने फाउंडेशन के बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला।