बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा समय बिता चुके शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिसमें फिदा, विवाह, जब वी मेट, हैदर, कबीर सिंह और पद्मावत जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ उनका रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा है शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी 2000 के दशक में बी-टाउन की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक थी. दोनों ने फिल्म फिदा (2004) के दौरान डेटिंग शुरू किया था और करीब पांच साल तक एक-दूसरे के साथ रहे. इस दौरान उनकी जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की गई, लेकिन 2007 में फिल्म जब वी मेट की रिलीज के कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. साल 2015 में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी कर लिया. मीरा और शाहिद की जोड़ी आज बॉलीवुड के सबसे स्टेबल कपल्स में से एक मानी जाती है. दोनों के दो बच्चे हैं-मीशा और जैन.
शाहिद ने फिल्म इश्क विश्क (2003) से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें शाहिद के चॉकलेटी बॉय लुक को जनता ने बहुत पसंद किया।