Birthday Special: सुपरस्टार गोविंदा का आज 61वां जन्मदिन, 21 साल की उम्र में 75 फिल्में साइन कीं थी

मनोरंजन

90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का नाम एक ब्रांड हुआ करता था। फिल्म कोई भी हो, कहानी कोई भी हो या फिर हीरोइन भी कोई भी हो फिर भी गोविंदा का जादू बॉक्स ऑफिस पर चलता था। 90 के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले गोविंदा आज 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। बचपन में गोविंदा अपनी मां के साथ रहे और गरीबी में पले-बढ़े। इसके बद जवानी में गोविंदा ने जीतोड़ मेहनत की और कमाल कर दिया। बॉलीवुड में एकक्षत्र राज करने वाले गोविंदा के जन्मदिन पर फैन्स समेत बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। गोविंदा के पिता अरुण अहूजा भी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर रहे हैं। लेकिन फिल्में फ्लॉप होने के बाद अरुण अहूजा दिवालिया हो गए और पत्नी से अलग रहने लगे। गोविंदा को उनकी मां ने अपने साथ रखा और परवरिश दी। गोविंदा का बचपन काफी गरीबी में बीता। लेकिन जवानी के दिनों में गोविंदा ने फिल्मी दुनिया का सपना देखा और 1986 में गोविंदा ने फिल्म ‘लव 86’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म गोविंदा की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के हिट होते ही गोविंदा को 70 फिल्में मिल गईं थीं। गोविंदा ने इसकी जानकारी खुद ही अपने इंटरव्यू में दी थी। गोविंदा ने इस फिल्म के बाद झड़ी लगा दी। गोविंदा ने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज किया और दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा ने अपने करियर में 164 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

डेब्यू फिल्म के बाद गोविंदा के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 21 साल की उम्र में उन्होंने 75 फिल्में साइन कर ली। एक बार वह 16 दिनों तक पूरी नींद सोए नहीं थे, क्योंकि वह लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम कर रहे थे। जिसकी वजह से वह सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर अस्पताल जाना पड़ता था। मनीष पॉल के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था- दिलीप कुमार साहब ने मुझे 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी। उन्होंने सलाह दी कि स्वस्थ रहना जरूरी है।