बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक्टर की बुलंद आवाज में बेहतरीन डायलॉग्स को लोग काफी पसंद करते आए हैं। सनी की पहली फिल्म ‘बेताब’ थी। इस मूवी में अमृता सिंह के साथ फिल्माया गाना ‘जब हम जवां होंगे’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद सनी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।
सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। सनी की मां यानी कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। सनी देओल 4 भाई बहन हैं। अजीता देओल, विजेता देओल, सनी देओल और बॉबी देओल।
सनी देओल की पहचान धरमेंद्र के बेटे के साथ साथ शानदार फिल्में देने वाले शानदार अभिनेता के तौर पर भी होती है। सनी देओल ने बॉलीवुड को बेशकीमती फिल्में दी हैं, उनके फैंस की दुनिया भर में कमी नहीं है। ढाई किलो के हाथ से लेकर कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.. जैसे हिट संवादों के साथ साथ सनी देओल ने रूमानी, जज्बाती से लेकर देशभक्ति की फिल्मों का जो जायका परोसा है, उसे देखा जाए तो वो इंडस्ट्री के एक हिट कलाकार माने जाते हैं।