साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपन 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय देवरकोंडा की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी स्माइल पर भी लोग मरते हैं। तेलंगाना के ननगरकुरनूल में जन्में विजय आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वह कॉलेज की पढ़ाई करने हैदराबाद गए थे, जहां उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा और उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया और ऐसे उनका फिल्मी सफर भी शुरू हुआ। विजय देवरकोंडा ने साल 2011 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म ‘नुविला’ से करियर शुरू किया था और इसके बाद बैक टू बैक उन्हें काम मिलना शुरू हो गया। उन्होंने साल 2012 में आई ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ और ‘येवाडे सुब्रमण्यम’ में भी काम किया। इसके बाद उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। विजय देवरकोंडा बड़े ब्रेक का इंतजार कर रहे थे तभी उनके हाथ ‘पेल्ली चूपुलु’ लगी। ये फिल्म साल 2016 में आई थी, इस फिल्म को एक नहीं दो नेशनल अवॉर्ड मिले थे और इस फिल्म ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायलॉग अवॉर्ड मिला था।
साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था. विजय साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, हालांकि अब वो अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम और लाइगर के जरिए देशभर में पहचान बना चुके हैं.… pic.twitter.com/2c75LwCKX9
— Zee News (@ZeeNews) May 9, 2024