भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज मंगलवार को 36 साल के हो गए है 15 साल से ज़्यादा के शानदार करियर के साथ, विराट कोहली ने अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. उनके शानदार रिकॉर्ड और पुरस्कार उनकी लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाता है. विराट ने 538 इंटरनेशनल मैचों में 27134 रन बनाए हैं. इस बीच विराट के 36वें जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली को उनके 36वें जन्मदिन पर बधाई दी. युवराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा,”आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं विराट कोहली, हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी सामने आती है और दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे भगवान भला करे! ढेर सारा प्यार.”
Wishing you a very Happy Birthday #KingKohli! The greatest comebacks emerge from our setbacks and the world eagerly looks forward to your solid comeback 🔥 you’ve done it in the past and I’m sure you will do it yet again 💪🏻🙌🏻 God bless! lots of love ❤️ @imVkohli pic.twitter.com/wo9hrzUehq
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2024