वोटर्स को लुभाने के लिए बांटी जा रही थी बिरयानी, लूटने के लिए आपस में भिड़े लोग भगोना लेकर ही भागने लगे…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

up nikay chunav में बिरयानी पर लूट मच गई है। जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि वायरल वीडियो कह रहा है। असल में यूपी में आज निकाय चुनाव हो रहा है। इस बीट वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्यासी जी जान लगाए हुए हैं। वे कुछ भी करके वोटरों का मत हांसिल करना चाहते हैं। इसलिए वे तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं। वे वोटर्स को लुभाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग बिरयानी के लिए लूट मचाए हुए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरयानी देख जनता उस पर टूट पड़ती है। थोड़ी देर में लूट मच जाती है। बिरयानी के लिए लोगों की दिवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे बिरयानी का भगोना लेकर ही भाग जाते हैं।

वायरल हो रहा यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग बिरयानी देख टूट पड़ते हैं। कुछ लोग तो बिरयानी का देग ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। बिरयानी के नाम पर हो हल्ला ऐसे हो रहा हो जैसे किसी ने सड़क पर नोटों की गड्डी गिरा दी हो। लोगों में बिरयानी लूटने की होड़ मची हुई है। पहले मैं पहले मैं तक तो ठीक था मगर कुछ लोग बिरयानी का बर्तन की लूट लेते हैं। हर तरफ लोग ऐसे शोर कर रहे हैं जैसे कि कोई खजाना मिल गया हो। यह वीडियो मेरठ के वार्ड नंबर 80 का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बांटी जा रही थी। इसी बीच वोटर्स बिरयानी देख बेकाबू हो गए और वे बिरयानी का भगोना लेकर ही भागने लगे। इस बीच घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

इस मामले में मेरठ के सीओ सिविल लाइन अऱविंद चौरसिया का कहना है कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि यह वीडियो कब का है। किस पार्टी के प्रत्याशी ने बिरायनी बांटने का इंतजाम किया है। जब रिपोर्ट आ जाएगी तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।