बीजेपी ने लद्दाख से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को बनाया कैंडिडेट

राष्ट्रीय

भाजपा ने आज मंगलवार को अपनी एक और लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने लद्दाख से मौजूदा सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर इस सीट से ताशी ग्यालसन को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र में पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। चुनाव को लेकर क्षेत्र में महिलाओं का जोश मतदान प्रतिशत भी बढ़ाएगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में इस बार पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है।