छत्तीसगढ़ : रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की नामांकन रैली होने जा रही है। राजधानी में सांसद-मंत्री रैली में शामिल होंगे। प्रदेश दूसरे शहरों में भी भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता रैलियों में शामिल होंगे। नगरीय निकाय चुनाव नामांकन की आज आखिरी तारीख है। जिसको लेकर BJP और कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन डालेंगे। वहीं नामांकन के दौरान दोनों पार्टी आज शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस नामांकन के दौरान कई वरिष्ठ नेता भी यहां पर शामिल होंगे। इसी कड़ी में मीनल चौबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी पार्टी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिले की तैयारी की जा रही है। ये भव्य नामांकन रैली एकात्म परिसर से निकलेगी। जहां पर प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रैली में BJP के विधायक समेत कई दिग्गज नेता यहां पर मौजूद रहेंगे। बतादें इस दौरान मीनल चौबे सहित लगभग 70 वार्डो के पार्षद प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।