दुर्ग जनपद पंचायत में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष की जीत, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को 2 मतों से हराया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ. जनपद पंचायत में कुल 24 सदस्य हैं. सभी जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. वहीं बीजेपी की कुलेश्वरी देवांगन अध्यक्ष पद पर जीती हैं.
बीजेपी ने कुलेश्वरी देवांगन को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. कुलेश्वरी जनपद क्रमांक 1 से चुनाव जीतकर आई थीं. वहीं कांग्रेस की ओर से संतोषी देशमुख अध्यक्ष पद की प्रत्याशी थीं. मतदान के परिणामों में बीजेपी समर्थित कुलेश्वरी देवांगन को 13 वोट मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित संतोषी देशमुख को 11 वोट प्राप्त हुए. इस तरह कुलेश्वरी देवांगन ने दो मतों के अंतर से जीत हासिल कर दुर्ग जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया. कुलेश्वरी देवांगन की जीत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन मतदान के नतीजों के अनुसार उनकी जीत तय है. इस चुनाव में बीजेपी की सफलता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह भर दिया है, जबकि कांग्रेस को निराशा का सामना करना पड़ा.इस जीत के बाद जनपद पंचायत में बीजेपी का कब्जा हो गया है.