महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी की चौथी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है. वहीं, उमरेड सीट से सुधीर पारवे को उतारा है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज (29 अक्टूबर) अंतिम तारीख है महायुति ने अब तक 288 में से 281 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इनमें से 148 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) कलिना से उम्मीदवार उतारेगी, युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से चुनाव लड़ेगी, राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से और जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहुवाड़ी से, जनसुराज्य पक्ष हाथकणंगले और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी शिरोल से चुनाव लड़ेगी. महायुति को अभी 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी रह गया है