CG NEWS : भाजपा ने अपने ही नेता को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’, जाने मामला

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : भाजपा ने अपनी ही सरकार में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के खिलाफ एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मामला कोरबा में बीजेपी से बागी होकर सभापति बने नूतन सिंह ठाकुर को बधाई देने से जुड़ा हुआ है दरअसल, भाजपा ने यहां से सभापति के लिए हितानंद अग्रवाल को आगे किया था, लेकिन नूतन ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसको लेकर पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को बीजेपी ने नोटिस जारी किया है. कोरबा में भाजपा से बागी हुए सभापति का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की जीत पर बधाई देने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इसमें पार्टी ने कहा है, ‘सभापति की जीत को लेकर आपने जो मीडिया में बयान दिया है, वो अनुशासन भंग करने वाला है. इसको लेकर आपको 48 घंटे में अपना पक्ष रखना होगा.’

कोरबा नगर निगम में 8 मार्च को नगर निगम सभापति के लिए चुनाव हुआ था, जहां बीजेपी से अधिकृत हितानंद अग्रवाल लड़ रहे थे. लेकिन, दूसरी तरफ पार्टी से बागी होकर नूतन सिंह ठाकुर भी मैदान में उतर गए. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान भी लड़ रहे थे. तीनों के बीच मुकाबला था, जहां नूतन सिंह ठाकुर ने 33 वोट से जीत हासिल की. इसके बाद 10 मार्च को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. इसको लेकर मंत्री लखन लाल देवांगन ने उन्हें बधाई दे दिया, जिसपर पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया.