CG NEWS : इस मंत्री के यहां बीजेपी हार गई, जानिए सबसे मतों से मेयर जीता किसके यहां…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : निकाय चुनाव से बीजेपी के मंत्रियों और बड़े नेताओं की प्रतिष्‍ठा जुड़ गई थी। इसी वजह से अपने प्रभार वाले जिलों में मंत्री और वरिष्‍ठ नेता डेरा डालकर बैठ गए थे। इसका असर चुनाव परिणामों में भी देखने को मिला। बीजेपी सभी 10 नगर निगम में चुनाव जीती। नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीजेपी सत्‍ता और संगठन की जोड़ी ऐसे नगर निगमों में भी जीत दर्ज की, जहां पार्टी प्रत्‍याशी को कमजोर माना जा रहा था। इसमें चिरमिरी और अंबिकापुर नगर निगम प्रमुख है। सभी मंत्रियों के गृह जिला मुख्‍यालयों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, लेकिन केवल एक मंत्री ऐसे हैं, जिनके जिला मुख्‍यालय में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

सूरजपुर जिला मुख्‍यालय की नगर पालिका अध्‍यक्ष का चुनाव बीजेपी हार गई है। इस सीट से बीजेपी ने देवंती साहू को टिकट दिया था। देवंती का मुकाबला कांग्रेस की कुसुमलता राजवाड़े से था। दोनों के बीच टक्‍कर कांटे की रही, लेकिन बीजेपी प्रत्‍याशी को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सूरजपुर नगर पालिक अध्‍यक्ष का चुनाव कांग्रेस 24 मतों के अंतर हार गई। सूरजपुर प्रदेश सरकार में एक मात्र महिला मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े के गृह जिला का मुख्‍यालय है। लक्ष्‍मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्वाविच हुई हैं। हालांकि पार्टी सूरजपुर जिला की पांच में से 5 नगरीय निकायों में जीती है, लेकिन जिला मुख्‍यालय में मिली हार ने मंत्री राजवाड़े और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है। रेणुका सिंह भी इसी जिला की भरतपुर- सोनहट सीट से चुनाव जीती हैं।

नगर निगमों में हार जीत का अंतर

दुर्ग 67295

रायपुर 153290

राजनांदगांव 44455

बिलासपुर 66067

राजनांदगांव 44455

रायगढ़ 34365

कोरबा 48110

धमतरी 34085

अंबिकापर 11063

चिरमिरी 5692

जगदलपुर 8762