लखनऊ में बीजेपी विधायक हैकर्स का शिकार हो गए. हैकर्स ने उनकी ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर उसपर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया. वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लिख दिया गया. इतना नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर उसपर आपत्तिजनक कमेंट भी किए गए. विधायक ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि डॉक्टर नीरज बोरा लखनऊ उत्तरी सीट से बीजेपी के विधायक हैं. बीते दिन हैकर्स ने उनकी ऑफिशल वेबसाइट को हैक कर उसपर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया. यही नहीं सीएम योगी का फोटो लगाकर उसपर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई. जिसके बाद विधायक नीरज बोरा ने साइबर पुलिस को जानकारी दी.
डॉक्टर नीरज बोरा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार के लिए डॉक्टर Drneerajbora.in नाम से वेबसाइट बनाई थी. इसी वेबसाइट को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया और विवादित पोस्ट लिख दिया. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नेता हैकर्स का शिकार का शिकार बन चुके हैं.
फिलहाल, हैक वेबसाइट को सही कराने के लिए विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस का कहना है कि विधायक नीरज बोरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. वेबसाइट ओपन करने पर अभी ‘अंडर मेंटीनेंस’ लिखा दिखा रहा है.