दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा स्वागत भाषण होगा. आज दोपहर साढ़े तीन बजे से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. करीब साढ़े चार बजे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा.
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की यह सबसे बड़ी बैठक है, जिसमें 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. बैठक का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’ है. पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वरिष्ठ नेता इस लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर मंथन करेंगे. अधिवेशन शुरू होने के साथ ही बीजेपी के दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद पहला प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे उसके प्रयासों का जिक्र होगा.
रात पौने आठ बजे के करीब वर्तमान व आने वाले दिनों के कार्यक्रमों के बारे में वीडियो प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा. रात नौ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन यानी रविवार को, सुबह 10 बजे वीडियो प्रजेंटेशन होगा. इसके बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर प्रस्ताव लाया जाएगा. कल दोपहर साढ़े बारह बजे राष्ट्रीय अधिवेशन का बयान जारी होगा. करीब एक बजे जेपी नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन होगा. इसके बाद एकल गीत प्रस्तुति होगी. करीब सवा एक बजे प्रधानमंत्री मोदी समापन भाषण देंगे, जिसमें वह देश भर से आए 10000 से अधिक भाजपा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी का मंत्र देंगे.
PM Shri @narendramodi arrives for BJP National Office Bearers meeting at Bharat Mandapam. #BJPNationalCouncil2024 https://t.co/0q6bRQDmIy
— BJP (@BJP4India) February 17, 2024