भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा खरगोन में किया रोड शो सीएम शिवराज भी मौजूद, जनसभा को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शुक्रवार को खरगोन में हैं। वे यहां भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर नवग्रह मेला मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से सभा स्थल तक रोड शो किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ मौजूद हैं।

दोनों नेता इस सम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ ही हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 8 हजार 220 भू-स्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे। लेकिन अब यह कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब यह आयोजन केवल पार्टी स्तर का आयोजन होगा, यानी वे सिर्फ रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करके लौट जाएंगे।