उत्तरप्रदेश : लखनऊ में रुझान आने शुरु हो गए हैं। यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में सपा कार्यकर्ता का सिर फट गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।