छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के शुरूआती रूझानों में सभी 10 महापौर सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा की महापौर चुन ली हैं. बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत 9000 वोटों से चुनाव जीतक महापौर चुनी गई हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ के सभी महापौर सीट जीतकर इतिहास रच सकती है ताजा रूझानों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 10 महापौर सीटों में से 10 में बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस रूझानों में भी जीरों पर कायम है. वहीं निर्दलीय भी जीरों पर कायम हैं अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत महापौर चुन ली गईं हैं. वहीं, जगदलपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पांडे 6000 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, धमतरी नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा 19039 मतों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बिलासपुर से बीजेपी से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी 23856 से आगे चल रही है. पूजा विधानी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को काफी पीछे छोड़ रखा है. प्रमोद नायक 14063 वोट हैं. दंतेवाड़ा ज़िले के 3 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों में से दो नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. दंतेवाड़ा से बीजेपी की पायल गुप्ता, बड़े बचेली से राजू जायसवाल, नगर पंचायत गीदम से बीजेपी के रजनीश सुराना और नगर पंचायत बारसूर से बीजेपी की सुभद्रा नेगी की जीत हुई है. जबकि किरंदुल नगर पालिका परिषद का परिणाम आना बाकी है.