अंबिकापुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत जीतीं, कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की 11 हजार 63 वोटों से हारे

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत 11 हजार 63 मतों से जीत गई हैं। मंजूषा भगत ने लगातार दो बार के महापौर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को बड़े अंतर से शिकस्त दी है। अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 35 से अधिक वार्डों में भाजपा का कब्जा हुआ है. कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता वार्ड पार्षद का चुनाव हार गए हैं.

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में महापौर, पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की काउंटिंग चल रही है. कई जगहों के रूझान आ रहे हैं तो कुछ जगहों से परिणाम भी स्पष्ट हो गए हैं. अंबिकापुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती हुई. 11 फरवरी को यहां करीब 63.20% मतदान हुआ था. महापौर के लिए 6 और 48 वार्ड पार्षद के लिए 124 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. अंबिकापुर के 48 वार्डों में कुल 78764 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.