लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मोदी की गारंटी पूरी करने के वादे और दाव ने भाजपा को 11 में से 10 सीटें दिलाई. साल 2019 में दो लोकसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ एक कोरबा सीट हासिल करने में सफल रही.भाजपा की तेज तर्रार नेता सरोज पांडे को ज्योत्सना महंत से करारी हार मिली. कांग्रेस के के दिग्गज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव हार गए.
10 लोकसभा सीट पर खिला कमल: भाजपा ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), कांकेर (एसटी), बस्तर (एसटी) और जांजगीर-चांपा (एससी) सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस कोरबा में विजयी हुई. हाई प्रोफाइल रायपुर सीट पर भाजपा के प्रभावशाली नेता और राज्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को 5,75,285 मतों के रिकॉर्ड अंतर से हराया. अग्रवाल को 10,50,351 वोट मिले, जबकि उपाध्याय को 4,75,066 वोट मिले. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे के हाथों 44411 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
छत्तीसगढ़ की बड़ी जीत
प्रत्याशी लोकसभा सीट वोट
बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा ) रायपुर 575285
विजय बघेल (भाजपा) दुर्ग 438226
राधेश्याम राठिया (भाजपा) रायगढ़ 240391
तोखन साहू (भाजपा) बिलासपुर 164558
रूप कुमारी चौधरी (भाजपा) महासमुंद 145456
छत्तीसगढ़ की छोटी जीत
प्रत्याशी लोकसभा सीट वोट
भोजराज नाग (भाजपा) कांकेर 1884
राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को 44411 वोटों से हराया. सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस की शशि सिंह को 64822 वोटों से हराया. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी की कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया को 60000 वोटों से मात दी.
बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 55245 वोटों से हरा दिया है. कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की तेज तर्रार नेता सरोज पांडेय को 43283 वोटों से हराया.