चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला बाजी मार लिया है. वोटिंग में भारताय जनता पार्टी को 19 वोट, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मात्र 16 वोट वोट मिले. चंडीगढ़ में भाजपा के पास मात्र 16 तो आम आदमी पार्टी के 13 तो कांग्रेस के 6 पार्षद और एक सांसद थे. चुनाव में क्रॉस वोटिंग से ही भाजपा ने चुनाव में खेला कर दिया.
🚨🚨🚨
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर। विपक्ष के दम पर बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला चुनाव जीतीं। आम आदमी पार्टी या कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोट किया.बीजेपी के पक्ष में 19 वोट पड़े जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पक्ष में 17 वोट पड़े। सभी 35 पार्षदों और… pic.twitter.com/tNLtSVusWb
— AAP watch (@AAP_watch) January 30, 2025