दुनिया में बहुत से अजीबोगरीब जीव-जंतु मौजूद हैं. इनमें से कुछ के बारे में तो ता होता है लेकिन कुछ के बारे में जानते ही नहीं हैं. एक ऐसी ही मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो ऐसा ही अनोखा टैलेंट लेकर पैदा होती है, जो कमाल है पानी में तो वो साफ-साफ दिखाई देती है, लेकिन पानी के बाहर आते ही उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है. काले रंग की एक मछली टब में तैर रही होती है और उसे आप काले रंग में देख सकते हैं. जैसे ही एक शख्स मछली को अपने हाथों में लेकर बाहर निकालता है, वो तेज़ी से रंग बदलकर पारदर्शी हो जाती है. ऐसा लगने लगता है मानो मछली कांच की बनी हुई है और उसके आर-पार देखा जा सकता है. अगले ही पल वो मछली को पानी में छोडडता है और फिर से वो काली हो जाती है. ये किसी जादू जैसा लगता है.