कश्मीर नहीं, छत्तीसगढ़ है, ओले गिरने से यहां चारों ओर बिछी बर्फ की चादर…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कोरबा का सरहदी पसान इलाका कश्मीर बन गया है. यहां रास्तों पर बर्फ यानी ओलों की चादर बिछ गई है. यहां 18 मार्च की देर शाम मौसम में अचानक बदलाव हुआ. तेज बारिश के साथ आंधी चली और आधे घंटे तक ओले गिरे. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का रहेगा. कोरबा के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है यहां अचानक घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे. ओले गिरने से सड़क, आंगन खेत सब जगह बर्फ दिखाई देने लगी. लोगों ने इस मौसम का जमकर आनंद उठाया

20 मार्च को जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है. प्रदेश की कई जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट आई है. दुर्ग के तापमान में 9 डिग्री तक की कमी आ गई है. यहां मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ-साथ सब्जी उत्पादक किसानों की मुश्किल बढ़ गई है. बेमौसम बारिश से कई सब्जियां तबाह हो गई हैं.