चंडीगढ़ में आज तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका होने की खबर है संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके. पहले कहा जा रहा था कि जिस क्लब को निशाना बनाकर विस्फोटक फेंका गया. वह क्लब रैपर बादशाह का था लेकिन पुलिस ने इससे अब इनकार कर दिया है कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है इससे पहले खबर थी कि यह ब्लास्ट रैपर बादशाह के नाइट क्लब में हुआ है पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से जूट की कुछ रस्सियां मिली हैं ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची.
#चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके, दो बाइक सवार युवकों की ओर से विस्फोटक पदार्थ फेका गया, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस, जाँच जारी@rishuraj_chd #Chandigarh pic.twitter.com/OAEbk5bH6o
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) November 26, 2024
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं. जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया. शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है.