अफगानिस्तान की एक मस्जिद के भीतर बुधवार को विस्फोट होने की खबर है. यह विस्फोट फारयाब प्रांत में इमाम अबू हनीफा मस्जिद परिसर में हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक, अबू हनीफा जामा मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर विस्फोटक रखा था, जिसमें विस्फोट हुआ. अभी तक इससे जान-माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे.